Ekyc करने की प्रोसेस.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
2. फिर लॉगिन के बाद जहाँ आपका नाम लिखा होगा उसके ऊपर तीन आड़ी लाईन है उन पर क्लिक करें.
3. फिर 2nd नंबर पर लिखा होगा ekyc करें उस पर क्लिक करें.
4. लिखकर आएगा आधार ekyc करें. उस पर भी क्लिक करे.
5. दो ऑप्शन आएंगे
6. 1. Choose option
7. 2. Select option
8. दोनों में unlock ekyc सेलेक्ट करना है.
9. उसके बाद जो अंग्रेजी में चार अक्षर दिए गए हो वहाँ चौकोर डिब्बे में वह चार अक्षर डालकर proceed पर क्लिक करना है.
10. उसके बाद दो जगह आधार कार्ड के 12अंक डालकर otp सेंड करना है.
11. जो मोबाइल आधार से जुडा होगा उस पर otp आएगी.
12. वह otp डिब्बे में डालकर proceed करना है.
13. अब एक बड़ा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपका नाम पिता पति का नाम जन्मतिथी एड्रेस ब्लॉक जिला समग्र आई डी, ई मेल आई डी, पिन कोड आदि डालना है.
14. ब्लॉक और जिला दो बार भरना पड़ता है.
15. उसके बाद ekyc अपडेट या proceed के बटन पर क्लिक करना है.
16. उसके बाद हरे कलर में एक मेसेज आएगा ekyc successfully updated.
17. बस आपकी ekyc अपडेट हो चुकी होगी.
18. ध्यान रहें यह पूरी प्रोसेस कम्प्यूटर य लेपटॉप से ही होगी मोबाइल पर mother name ओपन नहीं होता है और ekyc की पूरी प्रक्रिया नहीं होती है.
19. इसके बाद आप अपनी चॉइस फिलिंग करते रहें कोई दिक्क़त नहीं होगी.
0 Comments
धन्यवाद,