College Admission ka Registration no kaise pata kare
आवेदकों हेतु पीजी पाठ्यक्रम (One Step Up) में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवश्यक निर्देश
1. आवेदकों को सर्वप्रथम प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Misconduct Details, 7. Upload Document, 8. Print Preview, 9. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 10. Choice Filling.
5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
6. समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
7. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
8. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
9. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्यम से हो सकेंगे।
10. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
ePravesh.MPonline.gov.in Seat Allotment Letter 2021 Download for Counselling & College Merit List– Department of Higher Education Government of Madhya Pradesh announced the Epravesh Seat Allotment Letter 2021 for college admission in UG (BA, BSC, BCom and Other Courses) & PG Courses (MA, MSC, MCom and others). All the candidates who have to fill the Undergraduate & Postgraduate Courses Admission Form for session 2021-22 can able to check and download their allotment letter then pay the fee through online mode on or before the last date. The organization will be uploaded the allotment letter merit list on the official web portal.
Official Website - https://epravesh.mponline.gov.in/
1 Comments
Mukesh Kharte
ReplyDeleteधन्यवाद,