Atithi shikshak ekyc

Atithi shikshak ekyc  


अतिथि शिक्षक आवेदकों हेतु महत्वपूर्ण सूचना

अतिथि शिक्षक आवेदन हेतु पोर्टल पर आवेदकों के आवेदन एवं संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन हेतु निम्नानुसार तिथि मे वृद्धि कि जाती है :-

1.) आवेदकों द्वारा अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता तथा म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेज अपलोड दिनांक 23.05.2025 तक करना।

2.) आवेदक की जानकारी मे किसी प्रकार की त्रुटि होने पर ई-केवाईसी अनलॉक कर अपडेट दिनांक 23.05.2025 तक करना।

3.) आवेदकों के पंजीयन मे दर्ज जानकारी का संकुल प्राचार्य द्वारा सत्यापन कार्य दिनांक 24.05.2025 तक करना।

4.) पूर्व से पंजीकृत आवेदन मे दर्ज मोबाईल नम्बर बन्द हो जाने की स्थिति मे मोबाईल नम्बर परिवर्तित दिनांक 23.05.2025 तक करना।

4.) जिन आवेदकों द्वारा म.प्र. शिक्षक पात्रता 2018 एवं उसके उपरांत उत्तीर्ण की है, ऐसे आवेदकों द्वारा दिव्यांग श्रेणी का चयन (विकल्प) को दर्ज किया गया है। उनके जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्थायी प्रमाण पत्र जिसमें दिव्यांगता का प्रतिशत 40% या उससे अधिक होना अनिवार्य है।

आदेशानुसार, 

आयुक्त (लोक शिक्षण),

स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन

आवेदक प्रोफाइल :-

1.) आवेदक अपनी प्रोफाइल मे म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी देख कर परीक्षण कर लेवे। जिसमें रोल नंबर, उत्तीर्ण का वर्ष, पैनल, प्राप्तांक, कैटेगिरी कि जानकारी में किसी भी प्रकार कि त्रुटि होने पर प्रोफाइल अनलॉक कर त्रुटिपूर्ण जानकारी डिलीट कर दुबारा अपडेट कर प्रोफ़ाइल लॉक कर पुनः संकुल प्राचार्य से सत्यापन कार्य कराए ।

पैनल मैरिट सूची :-

2.) पैनल मैरिट सूची हेतु अपने जिले, ब्लॉक एवं संकुल कि दर्ज जानकारी का परीक्षण कर लेवे किसी भी प्रकार कि त्रुटि होने पर प्रोफाइल अनलॉक कर सही जानकारी की प्रविष्टि कर जानकारी अपडेट कर संकुल से सत्यापन कार्य कराए। आवेदक सत्यापन उपरांत अपने स्कोर कार्ड का अवलोकन करें ।

समग्र पोर्टल :-

3.) समस्त आवेदक जिनकी पोर्टल पर प्रोफ़ाइल में जानकारी त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो रही हैं वह समग्र पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण जानकारी को सही करवाएं इसके उपरान्त GFMS पोर्टल पर प्रोफ़ाइल अपडेट कर संकुल प्राचार्य से सत्यापन कार्य कराए।


 विशेष सूचना:


*GFMS EKYC UPDATE.*


*जिन अभ्यर्थियों ने एजुकेशन पोर्टल पर समग्र केवाईसी के द्वारा अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर ली है लेकिन उनकी प्रोफाइल में माता/पिता का नाम गलत है या फिर दिख ही नहीं रहा वो अभ्यर्थी Re-KYC ऑप्शन आ गया है, जिसमें आप गलत जानकारी को अपनी मार्कशीट के हिसाब से सही कर सकेंगे, प्रोफाइल में सही जानकारी दर्ज करने के बाद ही स्कोर कार्ड के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए संकुल जाए।*

Post a Comment

1 Comments

धन्यवाद,